चंडीगढ़: ऑपरेशन सिंदूर की दे रहे थे जानकारी, गुरदासपुर पुलिस ने दो जासूसों को दबोचा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चंडीगढ़: जासूसी की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए गुरदासपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुखप्रीत सिंह और करनबीर सिंह ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को लीक कर रहे थे.

पुख्ता जानकारी के आधार पर आरोपियों को दबोचा

पुलिस ने खुफिया सूत्रों से प्राप्त पुख्ता जानकारी के आधार पर इन दोनों आरोपियों को दबोचा है. जांच में सामने आया है कि ये दोनों व्यक्ति ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गोपनीय जानकारी दे रहे थे, जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेना की गतिविधियों और रणनीतिक ठिकानों की जानकारी शामिल है, आईएसआई एजेंट्स के साथ साझा कर रहे थे.

तीन मोबाइल फोन और .30 बोर के आठ कारतूस बरामद

इनके कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और .30 बोर के 8 कारतूस बरामद किए हैं. जब्त मोबाइल फोनों की फॉरेंसिक जांच में इस जासूसी गतिविधि की पुष्टि हुई है. प्रारंभिक जांच से यह बात भी सामने आई है कि आरोपी सीधे आईएसआई के हैंडलर्स के संपर्क में थे और उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाई थीं. इस मामले में पुलिस थाना डोरांगला में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

More Articles Like This

Exit mobile version