छपरा गोलीकांडः राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची SIT, मामले की कर रही जांच

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar News: छपरा गोलीकांड मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस गोलीकांड मामले में एसआईटी (SIT) की टीम गुरुवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची है. मिली जानकारी के मुताबिक, सारण एसपी द्वारा गठित SIT की टीम राबड़ी देवी के आवास पहुंची है और मामले की पड़ताल में जुटी है. बताया जा रहा है कि रोहिणी आचार्य के साथ राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड के घूमने वाले मामले में एसआईटी की टीम अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.

रोहिणी आचार्य की मां राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर आज पहुंची SIT छपरा गोली कांड मामले में रोहिणी आचार्य के साथ राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड वाले मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. मालूम हो कि इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बयान भी दिया था कि रोहिणी के साथ राबड़ी देवी के अंगरक्षक के घूमने की जांच की जाएगी. वहीं इस मामले में एसआईटी ने बड़ा एक्शन लेते हुए राबड़ी देवी के आवास पहुंचकर कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

वहीं, छपरा गोली कांड मामले में अब तक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी आरजेडी के स्टार प्रचारक भोला यादव पर सात प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 20 मई को छपरा में हुए मतदान केंद्र पर हंगामा मामले में 4 और 21 मई को हुए हिंसा में तीन प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. सारण के डीएम अमन समीर ने आरजेडी के स्टार प्रचारक भोला यादव का चुनाव के दौरान रोहिणी आचार्य के साथ भ्रमण को अवैध बताया है. डीएम ने उनके खिलाफ सीओ के जरिए आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.

दरअसल, आरजेडी के स्टार प्रचारक भोला यादव ने कल अपनी मौजूदगी को जायज बताया था. उन्होंने कहा था कि उनको चुनाव आयोग से अनुमति थी. लेकिन डीएम अमन समीर ने स्पष्ट किया है कि भोला यादव आरजेडी के स्टार प्रचारक थे और बाहरी जिले के थे, लिहाजा उनका चुनाव के दौरान घूमना अवैध था.

More Articles Like This

Exit mobile version