छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ के सुकमा में सक्रिय कई नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. इन सभी नक्सलियों के सिर पर कुल मिलाकर 50 लाख का इनाम था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में महिलाएं भी शामिल हैं.
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की लिस्ट में दो हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं. 27 नक्सलियों में 10 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं. इनमें से एक सीवायसीएम, 15 पार्टी सदस्य और 11 अग्र संगठन से जुड़े थे.
सभी 27 नक्सलियों पर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनमें एक माओवादी पर 10 लाख, 3 पर 8-8 लाख, एक पर 3 लाख, दो पर 2-2 लाख और 9 माओवादियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
छत्तीसगढ़ शासन की “आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति”, “नियद नेल्ला नार योजना” और अंदरूनी इलाकों में बढ़ते सुरक्षा कैम्पों का बढ़ते दबदबे को आत्मसमर्पण के पीछे की वजह माना जा रहा है. इस आत्मसमर्पण में सीआरपीएफ (02, 74, 131, 151, 216, 217 वाहिनी) और कोबरा 203 बटालियन की अहम भूमिका रही है.
गढ़चिरौली में कई नक्सलियों ने किया था सरेंडर
मालूम हो कि बीते दिनों महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने हथियार डाले थे. इनमें सोनू नामक खूंखार नक्सली सहित 60 नक्सलियों के नाम शामिल रहे.