Chhattisgarh Encounter: कंधे पर नक्सलियों के शव को लेकर जंगल से लौटे जवान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chhattisgarh Naxal Encounter: बीते शुक्रवार की सुबह दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन शुरू हुआ. इस ऑपरेशन में जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर करने से कामयाबी हासिल की. पुलिस के जवानों द्वारा नक्सलियों के शव को कंधे पर लादकर जंगल से मुख्यालय लाया गया.

बताया गया है कि शुक्रवार को सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के लीडर से लेकर बड़े कैडर आए हुए है.

इस सूचना पर दंतेवाड़ा जिला, नारायणपुर जिले के अलावा अन्य टीमों की एक संयुक्त टीम को नक्सलियों के गढ़ को भेदने के लिए भेजा गया. सूचना मिलने के बाद फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया. जवानों को देख नक्सलियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई.

जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग शुरु की. जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली पीछे हट गए. जवानों ने यहां 31 नक्सलियों को मार गिराया. फायरिंग रुकने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ AK-47, एसएलआर जैसे हथियार बरामद किए हैं. इसे अब तक सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन बताया जा रहा है.

दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ ढेर हुए 31 नक्सलियों के शव को पुलिस जवानों बरामद कर लिया. इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद सभी जवान सही-सलामत जंगलों से वापसी करना भी शुरू कर दिए. पुलिस द्वारा जारी तस्वीरों में देखा गया है कि नक्सलियों के शव को जवान अपने कंधें पर उठाकर पैदल मुख्यालय आ रहे हैं.

Latest News

कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद, केनिंग्टन ओवल में शतक जड़ सकते हैं Yashasvi Jaiswal

IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले के...

More Articles Like This