Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुकमा जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा ह कि यह घटना सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा में हुई. देर रात नक्सलियों ने गांव में धावा बोला और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी. इस वारदात के से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने सिर्फ हत्या ही नहीं की, बल्कि अन्य दो ग्रामीणों की जमकर पिटाई भी की. दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से ग्रामीण पूरी तरह से सहम गए और पूरी रात घरों में कैद रहे.
सूत्रों की माने तो, मारे गए ग्रामीणों पर लंबे समय से नक्सलियों को पुलिस मुखबिरी का शक था. इसी शक के चलते उन्हें सबक सिखाने के नाम पर इस नृशंस घटना को अंजाम दिया गया. यह पहली बार नहीं है, जब इस इलाके में नक्सलियों ने ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा हो. लगातार हो रही घटनाओं ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है.