मंडी: हिमाचल में मौसम का कहर जारी है. मंडी जिले में एक बार फिर बादल फटने का मामला सामने आया है. बादल फटने के बाद से यहां नदी-नाले उफान पर है. वहीं पानी के सैलाब से हर ओर तबाही का नजारा देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के चलते मंडी में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सुबह 4 बजे भारी बारिश के बाद सैलाब आ गया. भारी बारिश के कारण नाले में आए ऊफान से कई गाड़ियां बह गईं. वहीं सैलाब की चपेट में आने से कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.
मलबा भरने से शहर के रास्ते बंद
दरअसल, देर रात मंडी में बादल फटने से कई इलाकों में भारी मलबा आ गया. पूरे इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए. वहीं इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पानी का बहाव इतना तेज था कि कई गाड़ियां इसकी जद में आ गईं. सड़कों पर मलबा भर गया है, जिससे शहर के रास्ते बंद हो गए हैं. घरों से लेकर दुकानों तक में मलबा घुस गया है. इस सैलाब में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
प्रशासन ने शुरु किया रेस्क्यू ऑपरेशन
मंडी में आए सैलाब के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मलबे में फंसी गाड़ियों को निकालने का काम किया जा रहा है. वहीं प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, “बारिश के कारण मंडी शहर में काफी नुकसान हुआ है. कल रात भर भारी बारिश हुई. यहां नुकसान सुबह 3:30-4 बजे के बीच हुआ. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, तीन शव मिले हैं और एक व्यक्ति लापता है. NDRF की टीमें यहां पहुंच गई हैं. राहत कार्य जारी है. मैं प्रशासन और सरकार से आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द राहत कार्य करें.”
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर कहा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर कहा, “जिला मंडी के जेल रोड में बादल फटने की घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. इसमें लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव दल युद्धस्तर पर प्रयासरत हैं. कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं हैं. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. राहत और बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्वयं स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा हूं और सभी आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जा रही है. राहत कार्यों में जुटे स्थानीय लोगों का भी मैं आभार व्यक्त करता हूं. प्रदेश सरकार इस कठिन समय में प्रभावित लोगों के साथ मज़बूती से खड़ी है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सतर्क रहें.”