देवघर सड़क हादस पर PM Modi ने जताया शोक, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Deoghar Road Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर दुख जताया है. मंगलवार को देवघर में कांवड़ियों को ले जा रही बस हादसे का शिकार हुई, जिसमें 5 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए. प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर की दुर्घटना पर कहा, “झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

झारखंड राज्यपाल ने हादसे पर जताया शोक

झारखंड राज्यपाल (Deoghar Road Accident) संतोष गंगवार ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “देवघर से बासुकीनाथ जा रही कांवरियों की बस दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा बाबा भोलेनाथ से घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”

बाबूलाल मरांडी ने की ये प्रार्थना

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे अत्यंत व्यथित करने वाली घटना बताया है. उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन दुर्घटना में घायल सभी श्रद्धालुओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे. एक पोस्ट में बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, “बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”

पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने व्यक्त किया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “देवघर के मोहनपुर स्थित जमुनिया चौक पर कांवड़ियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. इस हादसे में कई श्रद्धालुओं के असमय निधन की खबर से मन व्यथित है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

ये भी पढ़ें- देवघर हादसे में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, निशिकांत दुबे ने जताया शोक

Latest News

उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार संपन्न देश के रूप में स्वीकार करे अमेरिका… किम जोंग की बहन का बड़ा बयान

North Korea: उत्तर कोरिया के सु्प्रीम लीडर किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने देश के परमाणु...

More Articles Like This