Colombia: कोलंबिया में विस्फोट, दो पुलिस अधिकारियों की मौत, गुरिल्ला लड़ाकों पर आरोप

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Explosion In Colombia: कोलंबिया के उत्तर पूर्वी हिस्से में विस्फोट कर दो पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी गई है. कोलंबिया सरकार ने इस हत्या का आरोप नेशनल लिब्रेशन आर्मी (NLA) पर लगाया है, जो एक मार्क्सवादी गुरिल्ला फोर्स है. यह फोर्स 1960 के दशक से ही कोलंबिया में एक्टिव है.

हत्या की कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने निंदा की

इस हत्या की कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सख्त निंदा की है. पेट्रो ने एक्स पर लिखा, कुकुटा में एक पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. इसके साथ ही पेट्रो ने कोलंबिया और वेनेजुएला की सीमा पर मौजूद लड़ाकों को चेतावनी भी दी है.

दो आतंकी हमलों की पुष्टि

कोलंबियाई राष्ट्रीय पुलिस के निदेशक जनरल विलियम ओस्पिना के मुताबिक, नॉर्टे डे सैंटेंडर विभाग में दो आतंकी हमले हुए हैं. एक हमले में पुलिस अधिकारियों की जान चली गई और दूसरे हमले में दो अन्य सैनिक भी घायल हैं. कोलंबिया की मीडिया में विस्फोट की तस्वीरें भी सूर्खियां बटोर रही हैं.

आतंकी हमले के बाद NLA के साथ बातचीत बंद

शुरुआती जांच में पता चला है कि NLA ने पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद यह कदम उठाया है. NLA का गठन 1964 में हुआ था. पेट्रो सरकार NLA के साथ शांति वार्ता कर रही थी, लेकिन साल की शुरुआत में हुए आतंकी हमले के बाद बातचीत बीच में ही रुक गई थी.

Latest News

रूस ने की ट्रंप के विदेश नीति की जमकर तारीफ, अमेरिका ने पुतिन से बढ़ाया दोस्ती का हाथ

Washington: रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की जमकर तारीफ की. क्रेमलिन के प्रवक्ता...

More Articles Like This

Exit mobile version