Delhi Blast: यूपी में हाई अलर्ट, लखनऊ में ATS और J&K पुलिस की छापामारी, डॉक्टर के घर दी दबिश

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow News: सोमवार की देर शाम राजधानी दिल्ली में लाल किले के ठीक सामने गेट नंबर एक के पास जबरदस्त धमाका हुआ. धमका इतना शक्तिशाली था कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में जहां 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना के बाद यूपी में हाई अलर्ट है. पुलिस व एटीएस की टीमें संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं. सहारनपुर में एटीएस ने डॉक्टर अदील अहमद के करीबी बताए जा रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों की माने तो, तीनों से गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है. वहीं, दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है.

डॉ. परवेज अहमद के घर धमकी जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस

यूपी डीजीपी ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्थिति की समीक्षा की. राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में डॉ. परवेज अहमद अंसारी के घर जम्मू-कश्मीर पुलिस, एटीएस व लखनऊ पुलिस ने दबिश दी. हालांकि, डॉक्टर नहीं मिला. टीमें सुबह सात बजे से मौजूद रहीं. लखनऊ अलीगंज के एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मड़ियांव में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिस घर में छानबीन की गई है, वो डॉ. परवेज अहमद अंसारी का है.

बढ़ाई गई राम मंदिर की सुरक्षा

दिल्ली में हुई धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के आदेश दिए गए हैं. गश्त, चेकिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है.

संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की तत्काल पुलिस को दें जानकारी तत्काल

ब्लास्ट की इस घटना को लेकर लखनऊ सहित प्रमुख शहरों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. साथ ही रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और बाजारों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच सके.

Latest News

पकडी गई पाकिस्तान की जासूसी, रूसी एयर डिफेंस के तकनीक की चोरी का पर्दाफाश

Russia: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई रूसी एयर डिफेंस और हेलिकॉप्टर तकनीक की चोरी की कोशिश कर रही थी....

More Articles Like This

Exit mobile version