दिल्ली ब्लास्ट: लखनऊ में डॉक्टर शाहीन के घर पहुंची NIA की टीम, घंटों की पूछताछ

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ: कुछ दिन पहले दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट की सहआरोपी लखनऊ की डॉक्टर शाहीन के घर सोमवार की सुबह उस समय काफी हलचल बढ़ गई, जब डॉक्टर शाहीन के घर एनआईए की टीम के पहुंची.

एनआईए ने एटीएस के साथ पूछताछ की. इस छापे के दौरान इलाके में भारी सुरक्षा-व्यवस्था रही. मोहल्ले की गली में पुलिस ने बेरिकेटिंग कर आवाजाही लगभग बंद करवा दी, जबकि टीम घर के अंदर कई घंटे तलाशी व पूछताछ में जुटी रही.

सूत्रों की माने तो, टीम ने शाहीन के पिता सईद अंसारी और बड़े भाई शोएब से दो घंटे तक गहन पूछताछ की. टीम सुबह 9.30 बजे पहुंची और करीब 11:42 बजे बाहर निकली. इस दौरान अधिकारी घर के हर हिस्से की जांच करते रहे. हालांकि, कहा जा रहा था कि एनआईए शाहीन को भी पूछताछ के लिए लखनऊ लाई है, लेकिन जांच एजेंसी के सूत्रों ने इस बात से इंकार किया. बताया गया कि पड़ताल में एनआईए के हाथ कुछ महत्वपूर्ण इनपुट लगे हैं, जिनके आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

डॉक्टर शाहीन के घर के लोगों से अभी तक यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर ने पूछताछ की थी, लेकिन अब एनआईए के आने के बाद मामले की गंभीरता भी बढ़ती जा रही है. एनआईए की टीम ने डॉक्टर शाहीन के पिता के साथ ही परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ की है. डॉक्टर शाहीन के मुख्य आरोपित मुज्जमिल के साथ निकाह की बात सामने आने के बाद से ही एनआईए ने उस पर शिकंजा कसा है.

एनआईए की टीमें लखनऊ के कैसरबाग के कंधारी बाजार में डॉक्टर शाहीन के पिता और मड़ियांव में उसके भाई परवेज के घर पर जांच करने पहुंचीं. गौरतलब है कि इससे पहले 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस ने भी यहीं पर छापा मारा था. छापे के बाद से शाहीन के पिता ने खुद को घर में सीमित कर लिया था और परिवार पर तनाव गहरा गया था. सईद अंसारी का कहना है कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं होता कि उनकी बेटी किसी ऐसी गतिविधि में शामिल हो सकती है.

शाहीन के नेटवर्क, संपर्कों और ब्लास्ट में उसकी भूमिका को स्पष्ट करने में जांच एजेंसियां जुटी हैं. 20 दिन बाद एनआईए की टीम शाहीन के लखनऊ वाले घर पहुंची. दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर माहौल तनावपूर्ण है. स्थानीय लोग किसी से कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है.

Latest News

‘ट्रंप को टैरिफ पसंद हैं’, H1-B वीजा नियमों में बदलाव को लेकर मस्‍क का बड़ा बयान

Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एच-1बी वीजा प्रोग्राम में बदलाव और सख्त नियमों की घोषणा के...

More Articles Like This

Exit mobile version