Delhi Encounter: दिल्ली में मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली, जाने किस गैंग से जुड़े थे

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः दिल्ली में सुबह-सुबह गोलियों की आवाज फिजां में गूंजी. बृहस्पतिवार सुबह जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. फंदे में आए दोनों बदमाश रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर बताए जा रहे हैं.

जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड हुई इस मुठभेड़

जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार और बाइक बरामद किया है. पुलिस ने इलाज के लिए घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया.

यहां के रहने वाले हैं पुलिस के फंदे में आए बदमाश

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है. एक हरियाणा के पानीपत का निवासी राहुल और दूसरा भिवानी साहिल है. घायल बदमाश राहुल दिसंबर 2024 में हरियाणा के यमुना नगर में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल था और अभी तक इसकी पहचान न हो पाने की वजह से वह फरार चल रहा था.

मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या के प्रयास में थे

ये दोनों अपराधी पिछले कुछ दिनों से विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, वीरेंदर चारण के इशारों पर काम कर रहे थे और एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या के प्रयास में थे. मुंबई व बेंगलुरु में अपने टारगेट की रेकी कर चुके थे.

गैंगस्टरों के आतंक पर अंकुश लगाने में जुटी दिल्ली पुलिस
मालूम हो कि दिल्ली में गैंगस्टरों के आतंक पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है. दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की तरह अलग से मकोका यूनिट बनाने पर विचार कर रही है. हाल के वर्षों में राजधानी में लगातार बढ़ रहे गैंस्टरों के आतंक ने दिल्ली के व्यापारियों का जीना मुश्किल कर दिया है.

आएदिन व्यापारियों को निशाना बना रहे बदमाश

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के करीब 100 से अधिक बड़े गैंगस्टर दिल्ली पर अपना सबसे अधिक फोकस रखते हुए आएदिन यहां के व्यापारियों को निशाना बना रहे हैं. कई बड़े गैंगस्टरों ने देश छोड़कर विदेश में अपनी-अपनी सुविधा के मुताबिक अलग-अलग देशों में ठिकाना बना रखा है, तो अधिकतर दिल्ली व पड़ोसी राज्यों के जेलों में बंद हैं. विदेश व जेलों में रहते हुए भी वे छोटे बदमाशों के जरिए दिल्ली में रंगदारी रैकेट चला रहे हैं. अब दिल्ली पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई हैं.

Latest News

Pandit Chhannulal Mishra Death: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

Pandit Chhannulal Mishra Death: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार को 91 वर्ष की आयु में निधन...

More Articles Like This