दिल्ली दंगा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Riots Case: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगा मामले में बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इन पर UAPA के तहत केस चलता रहेगा.

पांच अन्य आरोपियों को मिली जमानत

हालांकि, दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम को छोड़कर पांच अन्य आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दे दी गई है. जमानत पाने वाले पांच आरोपियों के नाम गुलफिशा, मिरान, सलीम, शिफा और शादाब हैं.

आरोपियों की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने उचित आधारों पर फैसला दिया था, लेकिन लंबे समय से जेल में रहने का सवाल है. सिर्फ देरी के आधार पर ऐसे मामलों में छूट नहीं दी जा सकती. विभिन्न पहलुओं पर गौर करना जरूरी है. देश की सुरक्षा का सवाल भी है, जिसे ध्यान रखा जाना जरूरी है. मुकदमे विशेष कानून के तहत दर्ज किए गए हैं, जो संसद में खास स्थितियों के लिए बनाए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये अपीलें हाईकोर्ट द्वारा जमानत नामंजूर किए गए सामान्य निर्णय के विरुद्ध दायर की गई हैं. लंबे समय तक कारावास और संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत स्वतंत्रता के संबंध में तर्क प्रस्तुत किए गए थे. यह न्यायालय संविधान और कानून के बीच तुलना करने में संलग्न नहीं है. अनुच्छेद-21 संवैधानिक व्यवस्था में केंद्रीय स्थान रखता है. मुकदमे से पहले की कैद को सजा का दर्जा नहीं दिया जा सकता. स्वतंत्रता का हनन मनमाना नहीं होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विशेष कानून के रूप में यूएपीए मुकदमे से पहले के चरण में जमानत दिए जाने की शर्तों के संबंध में विधायी निर्णय प्रस्तुत करता है. यूएपीए की धारा 43डी(5) जमानत देने के सामान्य प्रावधानों से अलग है. यह न्यायिक जांच को बाहर नहीं करता है या डिफॉल्ट में जमानत से इनकार को अनिवार्य नहीं बनाता है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल में देरी से न्यायिक जांच में और अधिक गहनता आने का खतरा बढ़ जाता है. यूएपीए की धारा 43डी(5) जमानत देने के सामान्य प्रावधानों से अलग है. यह न्यायिक जांच को बाहर नहीं करता है या डिफ़ॉल्ट होने पर जमानत से इनकार को अनिवार्य नहीं बनाता है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोगों को मारने या विनाश के अलावा, यह प्रावधान उन कृत्यों को भी शामिल करता है, जो सेवाओं को बाधित करते हैं और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा पैदा करते हैं. कानून के तहत आतंकवादी कृत्य में न सिर्फ हिंसा, बल्कि जरूरी सेवाओं में बाधा डालना भी शामिल है. कोर्ट को यह जांच करनी होगी कि क्या लगातार हिरासत में रखने से कोई मकसद पूरा होता है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस प्रक्रिया से साजिश के अभियोजन पक्ष का मामला कमजोर नहीं होता. उमर खालिद और शरजील इमाम अन्य आरोपियों की तुलना में गुणात्मक रूप से भिन्न स्थिति में हैं. उमर खालिद और शरजील इमाम अन्य आरोपियों से अलग स्थिति में हैं. देश की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था का संरक्षण संविधान के महत्वपूर्ण पहलू हैं.

Latest News

एक छत के नीचे तीन वर्ल्ड चैंपियन कप्तान! Nita Ambani ने रोहित, हरमनप्रीत और Deepika TC का किया भव्य स्वागत

Reliance Foundation Sports Honor: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने सोमवार को मुंबई में आयोजित यूनाइटेड इन...

More Articles Like This

Exit mobile version