Double Murder In Greater Noida: यूपी के ग्रेटर नोएडा सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां दीपावली पर सोमवार को थाना जारचा क्षेत्र के गांव सैथली में पटाखे की जगह गोलियों की आवाज गूंजी. मामूली विवाद में गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. घटना से आक्रोशित परिजनों ने लोगों के साथ चौकी के सामने जीटी रोड को जाम कर दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
पानी निकासी विवाद को लेकर चली गोलियां
पुलिस के मुताबिक, गांव सैथली निवासी अनूप भाटी का सोमवार को नाली से पानी निकालने को लेकर उनके पड़ोसी प्रिन्स भाटी, बोबी तोंगड निवासी आनन्दपुर और मनोज नागर से विवाद हो गया था. विवाद शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया. इसी बीच आरोपियों ने उनके भतीजे दिपांशु भाटी (21 वर्ष) और भाई अजयपाल भाटी (55 वर्ष ) पर फायर झोंक दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार के लोग तत्काल दोनों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में तीन लोग घायल हुए है, उनका इलाज अस्पताल में चल रह है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा शाद मियां खान ने बताया
डीसीपी ग्रेटर नोएडा शाद मियां खान ने बताया शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गांव में शांति व्यवस्था कायम है. मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें गठित की गई हैं. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.