Donald Trump: ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, जहां वह मना रहे थे छुट्टियां, उसी एअर स्पेस में घुसा विमान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक की बात सामने आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की फर्स्ट लेडी और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप छुट्टियां मनाने न्यू जर्सी पहुंचे थे. इस दौरान एक नागरिक विमान प्रतिबंधित एयर स्पेस में घुस आया. यह घटना शनिवार (5 जुलाई) की बताई जा रही है.

जैसे ही प्रतिबंधित एयर स्पेस में विमान के दाखिल होने की जानकारी मिली, वैसे ही अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) के लड़ाकू विमान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विमान को इंटरसेप्ट कर रोक दिया. NORAD के फाइटर डेट ने ‘हेडबट’ रणनीति अपनाते हुए पायलट का ध्यान खींचा और विमान को प्रतिबंधित एयर स्पेस से बाहर निकाला.

क्या कहा यूएस एयरफोर्स ने?  

हैरान करने वाली बात यह है कि दिन भर में पांचवां TFR उल्लंघन था. यानी पांचवी बार कोई विमान प्रतिबंधित एयर स्पेस में दाखिल हुआ था. US एयरफोर्स ने सभी पायलटों को FAA द्वारा जारी NOTAMs (Notice to Air Mission) पढ़ने और पालन करने की सख्त हिदायत दी है.

एयरफोर्स ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, “यदि आप बेडमिंस्टर, NJ (न्यू जर्सी) के आस-पास उड़ान भरने की सोच रहे हैं, तो NOTAMs 1353, 1358, 2246, और 2247 पर जरूर नजर डालें. यह सुरक्षा के लिए हैं. कोई बहाना नहीं चलेगा! सावधान रहें और प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर रहें.

Latest News

श्रावण मास में होने वाली बाबा विश्वनाथ की आरती के टिकट फुल

Varanasi: श्रावण मास नाथों के नाथ श्री काशी विश्वनाथ का प्रिय माह है। ऐसी मान्यता है कि सावन में...

More Articles Like This