Donald Trump: ‘रूस से भारत तेल खरीदना जारी रखेगा तो चुकानी हो भारी टैरिफ’, ट्रंप ने फिर दी धमकी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वाशिंगटन: एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत को धमकाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि यदि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है तो उसे भारी टैरिफ चुकानी होगी. ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब वाशिंगटन उन देशों पर दबाव बढ़ा रहा है, जो रूस से तेल खरीदना जारी रखते हैं. अमेरिका का कहना है कि तेल से होने वाली आमदनी के कारण रूस यूक्रेन में युद्ध जारी रखे हुए है.

भारत को भारी टैरिफ देना होगा

एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर भारत रूसी तेल की अपनी खरीद को सीमित नहीं करता है, तो उसे “भारी” टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आश्वासन दिया है कि भारत इस तरह के आयात को रोक देगा. एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने कहा, “उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) मुझसे कहा, ‘मैं रूसी तेल वाला काम नहीं करूंगा.’ लेकिन अगर वे ऐसा करते रहे, तो उन्हें भारी टैरिफ देना होगा.”

ट्रंप के दावे का भारत ने किया खंडन

उधर, भारत ने ट्रंप के दावे का स्पष्ट रूप से खंडन किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच “किसी भी बातचीत की जानकारी नहीं है”. जायसवाल ने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा सहयोग पर चर्चा जारी है, लेकिन उन्होंने ट्रंप के इस दावे की पुष्टि नहीं की कि नई दिल्ली रूसी तेल खरीद बंद करने पर सहमत हो गया है. उन्होंने कहा, “स्थिर ऊर्जा मूल्य और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी ऊर्जा नीति के दोहरे लक्ष्य रहे हैं.”

ऐसा तीसरी बार है, जब ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी तेल खरीद और पीएम मोदी के आश्वासन के बारे में यह दावा किया है. ट्रंप ने रूसी तेल खरीद के लिए भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जिससे नई दिल्ली पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है. हालाँकि, भारत ने टैरिफ को ‘अनुचित’ बताया है, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने अपने कदम का बचाव किया है.

Latest News

बिहार चुनाव: RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट, राघोपुर से तेजस्वी यादव ठोकेंगे ताल

Bihar Assembly Election 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने उम्मीदवारों की...

More Articles Like This