Rajasthan Truck Accident: मौत कहा और किस रूप में दस्तक दें, कुछ कहा नहीं जा सकता. कुछ इसी तरह की दुर्घटना राजस्थान से सामने आई है. यहां डूंगरपुर में हादसे का शिकार हुई जीप सवार घायल लोगों को बचाने पहुंचे कई लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया.
राजस्थान के डूंगरपुर में हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, डूंगरपुर में एक क्रूजर (जीप) दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे की जानकारी होते ही जीप सवार घायलों को बचाने के लिए कई लोग मौके पर पहुंचे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. इतना ही नहीं घायलों को अस्पताल ले जाने पहुंचे एंबुलेंस को भी ट्रक ने टक्कर मार दिया. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
क्रूजर पलटने से घायलों को बचाने पहुंचे लोग, ट्रक ने रौंदा
पुलिस के मुताबिक, आज सुबह एक क्रूजर बस स्टैंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. ऐसे में आसपास मौजूद कुछ लोग क्रूजर में बैठे लोगों को बचाने मौके पर पहुंचे. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और वो सभी को रौंदते हुए निकल गया. मौके पर खड़ी 3 बाइक भी ट्रक के नीचे आ गईं.
टक्कर के बाद लोगों पर पलटा ट्रक
पुलिस के मुताबिक, क्रूजर हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सागवाड़ा अस्पताल की एंबुलेंस बुलाई गई थी. ट्रक ने एंबुलेंस को भी टक्कर मार दी. इस हादसे में बिजली का पोल भी टूट गया. यही नहीं, टक्कर मारने के बाद ट्रक घायलों पर ही पलट गई. क्रेन बुलाकर ट्रक हटाया गया, जिसके बाद दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया.
शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि क्रूजर में सवार लोग पिंडावल गांव की एक शादी में शामिल होने पहुंचे थे. शादी से वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई. फिलहांल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हैं.