Noida Police और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बीती देर रात नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो बदमाशों को अरेस्‍ट किया गया हैं. एक बदमाश पुलिस की गोली लगने के बाद घायल भी हुआ है. उनके पास से अवैध हथियार और लूट तथा चोरी का माल बरामद हुआ है. इन दोनों बदमाशों पर अलग-अलग थानों में 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 जनवरी को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा 56 टी पॉइंट के पास चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. जिसके बाद वे नहीं रुके और भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने संदिग्ध होने पर उनका पीछा किया, जिसमें मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया.

जिसकी पहचान विजय सिंह उर्फ अजूबा उर्फ ढाबा (32), निवासी मयूर विहार फेस वन नई दिल्ली के रूप में हुई. वहीं, दूसरे अभियुक्त को कांबिंग के दौरान अरेस्‍ट किया गया, जिसकी पहचान शिवम (28), निवासी जिला जापा नेपाल के रूप में हुई है. घायल बदमाश विजय को उपचार के लिए एडमिट कराया गया है. पुलिस के अनुसार, इनके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर, नाल में फंसा हुआ तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर और शिवम से एक चाकू बरामद किया गया है.

चोरी का सामान बरामद

थाना सेक्टर 24 से की गई लूट और चोरी किए गए 31,000 रुपए और एक मंगलसूत्र, एक चैन, तीन अंगूठी, तीन टॉप्स, चार नाक की कील, एक कुंडल, पाजेब 10 जोड़ी, बिछिया 6 जोड़ी, एक कमरबंद और एक सब्बल बरामद हुआ है. इन बदमाशों पर चोरी एवं लूट के दो दर्जन से भी अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. इन बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

आईएएनएस

Latest News

इजरायल-हमास के बीच फिर छिड़ेगी जंग? पीएम नेतन्‍याहू ने लिया ये संकल्‍प  

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से जारी जंग में भले ही हाल ही युद्धविराम...

More Articles Like This

Exit mobile version