फतेहपुरः पटाखा फैक्ट्री में धमाका, पिता-पुत्री की मौत, बेटा गंभीर, चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Fatehpur Crime: दीपावली पर्व से पहले यूपी के फतेहपुर से बड़े धमाके की खबर सामने आई है. यह धमाका पटाखा फैक्ट्री में हुआ. इस धमाके में मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और झोपड़ी में आग लग गई. इस घटना घटना में जहां पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना पर एक्शन पर लेते हुए एसपी ने थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का डंडा चलाया.

कल्याणपुर के रेवाड़ी खुर्द गांव में हुई दुर्घटना

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द गांव में नूर मोहम्मद की पटाखे की फैक्ट्री है. सोमवार को दिन में पटाखा बनाते समय अचानक भीषण धमाका हो गया. इसके बाद आग लग गई.

तेज धमाके से गिरा मकान

तेज धमाके से मकान की छत और दीवार छह गई. इस हादसे में आतिशबाज नूर मोहम्मद (45 वर्ष) और उनकी पुत्री तायबा (18) की मौत हो गई, जबकि पुत्र शेर (20 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गया.

फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू

घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरा मच गई. लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना देने के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

समाप्त हो चुका था लाइसेंस

बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस नूर मोहम्मद की पत्नी के नाम पर था, लेकिन उसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी. नवीनीकरण के बिना ही पटाखा निर्माण किया जा रहा था. एसपी ने इस घटना को गंभीरता से लिया. उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि सुबह थाना कल्याणपुर कर रेवाड़ी खुर्द में एक घटना हुई है, जिसमें नूर मोहम्मद जिनकी उम्र 55 साल है, यह अपने घर में आतिशबाजी का समान तैयार कर रहे थे, जिसमें विस्फोट हो जाने से इनकी और उनकी पुत्री की मौत हो गई. पुत्री का नाम तोइबा (20 वर्ष) है. साथ में इनके पुत्र अली सेर घायल हो गए है जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित

एसपी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की गहराई से जांच में सामने आया कि मृतक नूर मोहम्मद की पत्नी हसीना के नाम से लाइसेंस है जो कि नवीनीकरण की प्रक्रिया में है. लापरवाही बरतने के चलते थाना प्रभारी और हल्का प्रभारी और बीट के दो सिपाही को निलंबित किया गया है. घटना की जांच अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह को दी गई है.

(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)

Latest News

बिहार में बीजेपी का बड़ा फैसला, 19 नेताओं की बनाई खास टीम

Bihar Election 2025 : वर्तमान में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तरह से कमर...

More Articles Like This

Exit mobile version