Air India विमान के इंजन में आग की सूचना, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्ली: एअर इंडिया के विमान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला था.

जिसके बाद सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए तत्काल विमान को वापस दिल्ली मोड़ा गया, जहां पर उसकी सुरक्षित लैंडिंग हो सकी. बताया जा रहा है कि यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान में स्थानांतरित किया जा रहा है.

कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का मिला संकेत

समाचार एजेंसी एएनआई ने एअर इंडिया के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान AI2913, उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौट आई, क्योंकि कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला था.

उन्होंने आगे बताया कि मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए, कॉकपिट क्रू ने इंजन बंद करने का फैसला किया और दिल्ली लौट आए, जहां विमान सुरक्षित रूप से उतर गया. विमान को निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है, और यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान में स्थानांतरित किया जा रहा है, जो जल्द ही इंदौर के लिए उड़ान संचालित करेगा.

Latest News

भारत-चीन की नजदीकी से बौखलाए ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर नवारो, दे दिया ये बड़ा बयान

PM Modi Xi Jinping Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से दुनियाभर में आर्थिक उथल-पुथल मच गई है....

More Articles Like This