Firozabad: बाइक से टकराने के बाद आग का गोला बनी मोपेड, पिता की जिंदा जलकर मौत, बेटा गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
फिरोजाबादः यूपी के फिरोजाबाद से दुखद खबर सामने आई है. आज दोपहर मोपेड की बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद मोपेड आग का गोला बन गई, जिससे चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

बेटे के साथ बालाजी दर्शन करने जा रहा था मुन्नालाल

मिली जानकारी के अनुसार, अराव थाना क्षेत्र के भारोल गांव निवासी मुन्नालाल (52 वर्ष) अपने बेटे आशु (32 वर्ष) के साथ मोपेड से बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. दिन में करीब 12 बजे इसी दौरान हाईवे पर रूपसपुर पुलिया के पास सामने से शिकोहाबाद से आगरा की तरफ जा रही बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई.

दुर्घटना में बाइक सवार दंपती घायल

दुर्घटना के बाद मोपेड में आग लग गई. इससे मुन्नालाल आग की जद में आ गए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाइक सवार मैनपुरी जिले में लहरा अम्नीपुर, थाना कुर्रा निवासी जयदीप (30 वर्ष) और उनकी पत्नी मोहिनी गंभीर रूप से घायल हो गए. ये दोनों मैनपुरी से आगरा दवाई लेने जा रहे थे.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल झुलसे आशु और घायल जयदीप और मोहिनी को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा. फायर ब्रिगेड की मदद से मोपेड में लगी आग को बुझाया गया.

थानाध्यक्ष चमन शर्मा ने बताया

इस संबंध में थानाध्यक्ष चमन शर्मा ने बताया कि हादसे में मुन्नालाल की जलने से मौत हो गई. जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से झुलस गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं बाइक सवार दंपती घायल हैं. दुर्घटना की वजह से मार्ग पर आवागमन ठप हो गया था. दोनों वाहनों को हटवा कर आवागमन सामान्य कराया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हालत फिर खराब..,बोलीं-‘अब डॉक्टर के पास जाने से भी डरने लगी हूं..!’

Mumbai: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की फिर से हालत खराब होने लगी है. वह स्टेज 2 लिवर...

More Articles Like This