काठमांडूः मानसून की शानदार एंट्री के बाद न सिर्फ भारत, बल्कि नेपाल के भी कई इलाकों में बारिश से तबाही मच गई है. जलस्तर में वृद्ध होने से नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं. इसका असर नेपाल और चीन की सीमा पर भी देखने को मिल रहा है. नेपाल और चीन के बीच बना मैत्री ब्रिज भी बाढ़ की भेंट चढ़ गया है. पानी के तेज बहाव में न सिर्फ पुल ढह गया, बल्कि 18 लोग तेज धारा में बह गए हैं.
भोटेकोशी नदी में बहा ब्रिज
मैत्री पुल नेपाल और चीन को कनेक्ट करने वाला मुख्य ब्रिज था. भोटेकोशी नदी पर बना यह पुल नेपाल के रसुवा जिले को चीन से जोड़ता था. हालांकि, भारी बारिश की वजह से भोटेकोशी नदी में बाढ़ के हालात बन गए. बीती रात तकरीबन 3:15 बजे पुल भी बाढ़ में बह गया.
Early this morning: Nepal-China Border Flood Disaster. July 08, 2025
📍Rasuwagadi, 120 km north of Kathmandu.
18 people missing: 12 Nepali, 6 Chinese nationals
Friendship Bridge destroyed, halting all trade through the Rasuwagadi route
Dozens of trucks and hundreds of EVs… pic.twitter.com/kqHb9ZUjbQ
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) July 8, 2025
तेज बहाव में बह गए 18 लोग
नेपाल की राजधानी काठमांडू से महज 120 किलोमीटर की दूरी पर बने इस पुल के साथ ही 18 लोग तेज बहाव में बह गए. इनमें 12 नेपाली और 6 चीनी नागरिक शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक, सभी 18 लोग अभी लापता है. उनकी तलाश की जा रही है.
बाढ़ ने नेपाल को काफी नुकसान
रसुवा के मुख्य जिला अधिकारी अरुण पौडेल के मुताबिक, नदी में आई बाढ़ से नेपाल को काफी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए हैं. नेपाली सेना और पुलिस मिलकर 18 लापता लोगों की खोज कर रही है.
Nepal | Flash flood in Bhotekoshi River along the Nepal-China border sweeps the Miteri Bridge along with vehicles from the dry port.
“Many of the vehicles kept in the customs port along the Bhotekoshi River have been swept away by the flash flood after heavy rainfall on the…
— ANI (@ANI) July 8, 2025
भारी बारिश से उफनाई भोटेकोशी नदी
मालूम हो कि भोटेकोशी नदी चीन के रास्ते नेपाल में आती है. नेपाल और चीन को जोड़ने के लिए इसी नदी पर पुल बनाया गया था. हालांकि, चीन के हिमायली क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से भोटेकोशी नदी अचानक खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी. बीती रात उफान पर आई यह नदी मैत्री पुल को भी अपने साथ बहा ले गई.