बांग्लादेश में एक और हिंदू की मौत, मारपीट व अपमान से आहत युवक ने जहर खाकर दी जान, भारत ने जताई चिंता

Dhaka: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक खासकर हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. सुनामगंज जिले के दिराई उपजिला में कथित अपमान, मारपीट और धमकी से आहत होकर 19 वर्षीय हिंदू युवक जॉय मोहापात्रा ने जहर खा लिया. इलाज के दौरान शुक्रवार को सिलहट के एमएजी उस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह घटना बीते 22 दिनों में हिंदुओं के खिलाफ आठवीं हिंसक मौत है.

इस्लाम से 5,500 टका का खरीदा था मोबाइल फोन

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जॉय ने एक दुकानदार अमिरुल इस्लाम से 5,500 टका का मोबाइल फोन खरीदा था. उसने 2,000 टका नकद दिए थे और बाकि रकम 500 टका की साप्ताहिक किस्तों में चुकाने पर सहमति हुई थी. बताया जा रहा है कि अंतिम किस्त में देरी होने पर दुकानदार ने जॉय के साथ मारपीट की. उसे अपमानित किया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया.

जॉय ने स्वीकार की थी जहर खाने की बात

जॉय के चचेरे भाई अयान दास के अनुसार गुरुवार शाम को जॉय ने जहर खाने की बात स्वीकार की थी. पहले उसे दिराई उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने सिलहट रेफर किया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. जॉय की मां शेली मोहापात्रा ने आरोप लगाया कि पैसे न मिलने पर दुकानदारों ने उनके बेटे को थप्पड़ मारे और मोबाइल छीन लिया.

लगातार हो रही इन घटनाओं पर भारत ने जताई गंभीर चिंता

इससे पहले नाओगांव, नरसिंदी, जशोर, शरियतपुर और मैमनसिंह जिलों में हिंदुओं की मॉब लिंचिंग, गोली मारकर हत्या और हमलों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लगातार हो रही इन घटनाओं पर भारत ने गंभीर चिंता जताई है. कहा है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है तथा उम्मीद करता है कि वहां की सरकार सांप्रदायिक हिंसा पर सख्त कदम उठाएगी.

इसे भी पढ़ें. ‘दौलत तो बाय-प्रोडक्ट है’, BLF में CMD उपेंद्र राय का मंत्र- कुटिलता छोड़े, बुद्ध-महावीर को चुनें

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version