नहीं रहे झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन, सर गंगा राम अस्पताल में ली अंतिम सांस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shibu Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है. पूर्व सीएम ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली. मालूम हो कि’दिशोम गुरु’ के नाम से लोकप्रिय शिबू सोरेन का सर गंगा राम अस्पताल में एक महीने से अधिक समय से उपचार चल रहा था.

हाल जानने राष्ट्रपति और नितिन गडकरी गए थे अस्पताल

कुछ ही दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने गए थे.

तीन बार सीएम रह चुके थे शिबू सोरेन

मालूम हो कि शिबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक और प्रमुख नेता थे. जिन्हें दिशोम गुरु के नाम से भी जाना जाता था. शिबू सोरेन का जन्म 11 जनवरी 1944 को झारखंड के रामगढ़ जिले (तत्कालीन बिहार के हजारीबाग जिले) के नेमरा गांव में हुआ था. वे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके थे. ये तीन बार (2005, 2008, और 2009) सीएम के पद पर कार्यरत थे. हालांकि, वे कभी भी अपना सीएम कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे.

शिबू सोरेन आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ी लड़ाई

शिबू सोरेन ने झारखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने आदिवासियों के अधिकारों के लिए ‘धनकटनी आंदोलन’ शुरू किया था. इसके तहत उन्होंने महाजनों और साहूकारों के खिलाफ आदिवासियों को एकजुट किया था. वे 1980 से 2019 तक दुमका से लोकसभा सांसद रहे और वर्तमान में राज्यसभा सांसद थे. उनकी अगुवाई में JMM ने झारखंड को अलग राज्य बनाने में निर्णायक योगदान दिया.

Latest News

उत्तर कोरिया के राष्ट्र प्रमुख रहे किम योंग नाम का निधन, किम जोंग उन ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Kim Yong Nam death: उत्तर कोरिया के एक विशिष्ट नौकरशाह, किम योंग नाम का मंगलवार को निधन हो गया....

More Articles Like This