Gaza News: इजराइल ने गाजा सिटी के पूर्वी इलाके अल-तुफ्फाह में विस्थापित लोगों को शरण दे रहे एक स्कूल पर हमला किया है. इस हमले में पांच फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. इजराइल की इस शर्मनाक हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है. गाजा सिटी स्थित अल-शिफा अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद अबू सेलमिया ने शुक्रवार को यह जानकारी एक न्यूज एजेंसी को दी है.
अपनी नापाक हरकतों से बाद नहीं आ रहा इजराइल
अपने बयान में फिलिस्तीनी सिविल इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि मारे गए लोगों में ज्यादातर बच्चे हैं. इसके अलावा कई घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सिविल इमरजेंसी सर्विस के अनुसार, युनाइटेड नेशन्स के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) के जरिए इजरायल से तालमेल किए जाने के बाद ही लाशों को घटनास्थल से निकाला जा सका.
इजराइल डिफेंस फोर्स ने कहा
इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा कि सीजफायर की तय सीमा से बाहर कमांड ढांचे के पास कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान की गई थी, जिसके बाद सैनिकों ने उन पर गोलीबारी की. अपने बयान में इजरायली सेना ने कहा कि आईडीएफ को इस इलाके में हताहतों के दावों की जानकारी है और मामले की जांच की जा रही है.
हमास ने की हमले की निंदा
इस हमले की फिलिस्तीनी संगठन हमास ने निंदा की है और इसे एक क्रूर अपराध करार दिया है. हमास का कहना है कि यह अटैक युद्धविराम समझौते का एक और उल्लंघन है. मालूम हो कि इजराइल पर लगातार सीजफायर तोड़ने के इल्जाम लगते आ रहे हैं.
सीजफायर के बाद 400 फिलिस्तीनियों की मौत
इन पांच मौतों के साथ, हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, अक्टूबर में सीजफायर शुरू होने के बाद से अब तक इजरायली गोलीबारी में मारे गए फिलिस्तीनियों की तादाद बढ़कर 400 हो गई है. वहीं, इजरायल का कहना है कि इसी अवधि में गाजा में फिलिस्तीनी लड़ाकों के उसके तीन सैनिकों की भी हत्या की गई है.

