Ghaziabad: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ghaziabad: यूपी के साहिबाबाद आग की घटना की खबर आ रही है. मोहन नगर लोनी रोड पर मौजूद कृष्ण इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने शाही एक्सपोर्ट कपड़ा फैक्ट्री में आज दोपहर में आग लग गई. इमरजेंसी अलार्म बजने पर कर्मचारी शोर-शराबा के बीच बाहर निकल गए. इस दौरान दो कर्मचारी घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 14 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई. आग इतनी भीषण है कि बिल्डिंग में दरार आ गई है.

बाहर निकलने के दौरान दो कर्मचारी घायल
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए तीन दिशा से काम चल रहा है. घटना के समय कर्मचारियों को बाहर निकालने के दौरान दो लोग गिरकर घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. आग पर नियंत्रण पाने का काम लगातार चल रहा है.

फैक्ट्री के अंदर किसी के फंसे होने की सूचना नहीं
उन्होंने बताया कि शुरुआत में कंपनी के कर्मचारियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, फिलहाल फैक्ट्री के अंदर किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है. आग की स्थिति को देखते हुए मेरठ और नोएडा से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं, जो आग पर काबू पाने में जुटे हैं.

Latest News

भारत-मिस्त्र के बीच सफर करना होगा और भी आसान! EgyptAir कर रही डेली फ्लाइट की तैयारी

EgyptAir: भारत और मिस्‍त्र के बीच न सिर्फ राजनयिक, बल्कि बड़ा व्‍यापारिक सहयोग भी है. बीते कुछ सालों में...

More Articles Like This