गाजियाबादः गाजियाबाद से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां शनिवार की सुबह तेज रफ्तार एक बेकाबू कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में जहां दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना जीटी रोड स्थित राकेश मार्ग कट पर हुई.
मॉर्निंग वॉक पर निकले थे लोग,दुर्घटना में इनकी हुई मौत
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब 6 बजे जीटी रोड पर स्थित राकेश मार्ग कट पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सावित्री देवी (60 वर्ष), निवासी न्यू कोट गांव और 56 वर्षीय मीनू प्रजापति निवासी न्यू कोट गांव की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना को लेकर पुलिस का ये है कहना
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों विपिन शर्मा निवासी श्याम विहार कॉलोनी और न्यू कोट गांव निवासी कमलेश अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना प्रतीत हो रहा है, क्योंकि तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई है. उसके बाद चार लोगों को टक्कर मारी है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार चालक मंजूल निवासी नेहरू नगर भी घायल हुआ है. हादसे के समय वह बुलंदशहर से घर जा रहा था. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.