Gonda Crime: न तमंचा, न पिस्टल, हसुआ के बल पर बैंक में लाखों की लूट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gonda Crime: यूपी के गोंडा जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है. यहां हौसला बुलंद बदमाशों ने न तमंचा और न पिस्टल, हसुआ के बल पर दिनदहाड़े बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. यह वारदात प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले जांच में जुट गई.

हसुआ के बल पर कर्मचारियों को धमकाया
जानकारी के अनुसार, गोंडा जिले के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े पल्सर सवार बदमाश पहुंच गए. हसुआ के बल पर कर्मचारियों को धमकाते हुए बदमाश आठ लाख लूटकर मौके से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि यह बैंक शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस थाने से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. घटना के समय बैंक में दो महिलाओं सहित तीन कर्मचारी ही मौजूद थे.

मौके पर पहुंचे डीआईजी और एसपी, ली जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बैंक कर्मचारियों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Latest News

LoC Tension: पाकिस्तानी सेना ने लगातार नौवें दिन एलओसी पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

LoC Tension: शनिवार को लगातार नौवें दिन, पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर भारतीय चौकियों...

More Articles Like This

Exit mobile version