Gorakhpur: गिरी आकाशीय बिजली, मौत की नींद सो गई तीन जिंदगी, कई झुलसे

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोरखपुरः यूपी में मानसूनी बारिश का क्रम शुरु हो गया. कही-कही बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली भी गिर रही है. इसी क्रम में यूपी के गोरखपुर में आकाशीय बिजली तीन लोगों के लिए काल साबित हुई. सोमवार की सुबह बारिश के बीच पिपराइच व चौरीचौरा के अलग-अलग गांव में तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की जद में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग झुलस झुलस गए, जिसमें एक ही हालत नाजुक बनी हुई है.

खेत में पानी चला रहे किसान की बिजली से मौत

जानकारी के अनुसार, पिपराइच थाना क्षेत्र के अगया छोटा टोला निवासी नवमीनाथ शर्मा (46 वर्ष) आज सुबह करीब 8 बजे खेत में पंपिंग सेट से धान की रोपाई के लिए पानी चला रहे थे. इसी दौरान गिरी आकाशीय बिजली की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि उनके साथ खेत में मौजूद पत्नी मंजू, बेटा सूरज और पट्टीदार राकेश शर्मा बाल-बाल बच गए. परिवार के लोग तत्काल नवमीनाथ को सीएचसी पिपराइच ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आकाशीय बिजली से पिता की मौत, बेटी झुलसी

पिराइच के ही बेला कांटा गांव में वाहन मिस्त्री राकेश पासवान (35 वर्ष) और उनकी 10 वर्षीय बेटी अनन्या आकाशीय बिजली की जद में आए गए. दोनों गांव में टहलने निकले थे. पुलिया के पास बैठे ही थे कि अचानक बिजली गिरी और दोनों झुलस गए. राकेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अनन्या को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

धान की रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली से तीन झुलसे

पिराइच के करमैनी गांव में सुबह करीब 10 बजे खेत में धान की रोपाई के दौरान बिजली गिरने से साबिर अली, उनकी नतिनी नगमा और बहू रहीन्न निशा गंभीर रूप तरह झुलस गए, जबकि वहां काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर बाल-बाल बच गए. तीनों को सीएचसी पिपराइच में भर्ती कराया गया है.

धान की रोपाई करने जाते समय गिरी बिजली

उधर, चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में धान की रोपाई करने जा रहे उस्मान (50 वर्ष) की आकाशीय बिजली की जद में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथ जा रहीं सुनीता देवी (35 वर्ष) और कमलावती (50 वर्ष) भी बिजली की चपेट में आ गईं. सुनीता को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जबकि कमलावती को हल्की चोटें आई हैं.

Latest News

Trump ने किया चमत्कार! अजरबैजान-आर्मेनिया की 35 साल पुरानी दुश्मनी हुई खत्म, दोनों देशों ने किया शांति संधि पर हस्ताक्षर

Azerbaijan Armenia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अज़रबैजान और आर्मेनिया के बीच एक ऐतिहासिक शांति संधि की घोषणा की....

More Articles Like This

Exit mobile version