Gorakhpur: गोरखपुर में मां-बेटी का कत्ल, कातिल का पता लगाने में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोरखपुरः यूपी के गोरखपुर में सनसनीखेज वारदात हुई है. यह वारदात चौरीचौरा के शिवपुर गांव में हुई है. शनिवार की देर रात धारदार हथियार से वार कर मां-बेटी का कत्ल कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.

12 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी मां पूनम

मिली जानकारी के अनुसार, चौरीचौरा के शिवपुर गांव निवासी पूनम निषाद (40 वर्ष) अपनी 12 वर्षीया बेटी के साथ रहती थी. शनिवार की देर रात करी दो बजे अज्ञात बदमाश घर में घुस गया और पहले पूनम निषाद पर धारदार हथियार से हमला किया. इसके बाद उसकी बेटी को निशाना बनाया.

मां ने मौके पर और बेटी ने अस्पताल में तोड़ा दम

इस हमले में पूनम निषाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायल किशोरी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसने भी दम तोड़ दिया.

इस युवक पर जताया जा रहा संदेह

गांव के लोगों की माने तो पूनम निषाद का गांव के ही एक युवक से विवाद था. चार महीने पहले उन्होंने उक्त युवक पर शारीरिक शोषण और समूह से रुपये निकालवाकर हड़पने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी. प्रारंभिक जांच में इसी युवक पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है.

एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार ने बताया

एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. फॉरेंसिक टीम ने कई अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं. सर्विलांस और सीसी कैमरा फुटेज की मदद से भी गुत्थी सुलझाने की कोशिश चल रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस के फंदे में होगा.

Latest News

ब्राह्मण करता है संस्कार और संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन: डॉ. दिनेश शर्मा

Lucknow: भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ  दिनेश शर्मा...

More Articles Like This