Gorakhpur: पत्नी जाना चाहती थी मायके, सनकी पति ने दुनिया से कर दिया विदा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gorakhpur News: गुस्से में लिया गया हर फैसला गलत होता है. कुछ इसी तरह से फैलसा ले लिया एक पति ने. मायके जाने को लेकर हुए विवाद के दौरान उसने चाकू से वार कर पत्नी का कत्ल कर दिया. यह सनसनीखेज घटना यूपी के गोरखपुर के कैंपियरगंज के विशुनपुर बुधवार की भोर में हुई. सीएचसी कैंपियरगंज में शव रखकर आरोपित पति फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.

मंदिर में मनीषा से शादी की थी राहुल ने
जानकारी के अनुसार, देवरिया के मालवीय रोड निवासी संजय और विशुनपुरा के राहुल के पिता पारस परिवार सहित दिल्ली में रहते थे और टाइल्स का काम करते थे. यहीं पर संजय की पुत्री मनीषा और राहुल से मुलाकात हुई और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली.

आएदिन विवाद के चलते मनीष जाना चाहती थी मायके
इसके बाद से करीब दो वर्ष तक इधर-उधर रहने के बाद राहुल मनीषा को लेकर कैंपियरगंज स्थित घर आकर रहने लगा. आरोप है कि राहुल नशे का आदि था और दो बच्चों के होने के बाद पत्नी मनीषा को आएदिन झगड़ा करते हुए मारता-पीटता था. इससे परेशान होकर मनीषा ने अपने पिता संजय को बुलाकर साथ ले जाने के लिए कहा.

बेटी के बुलाने पिता दिल्ली से उसके ससुराल पहुंचा और बेटी को ले जाने लगे. इसी बीच राहुल की मां ने एक दिन रुककर बुधवार को ले जाने की बात कही. इस पर संजय चले गए. इधर, मंगलवार की रात राहुल और उसकी पत्नी मनीषा भोजन करने के बाद कमरे में सोने चले गए.

मायके जाने के विवाद को लेकर पति ने चाकू से वार कर किया कत्ल
राहुल की मां ने दोनों का कमरा बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. भोर में मायके जाने को लेकर राहुल और मनीषा के बीच विवाद शुरु हुआ. इसी बीच गुस्साएं राहुल ने चाकू से गोदकर पत्नी हत्या कर दी. शोर सुनकर राहुल की मां ने बाहर से दरवाजा खोला तो देखा की मनीषा खून से लथपथ पड़ी थी.

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया
आरोप है कि मनीषा का शव सीएचसी पहुंचाने के बाद राहुल और उसकी मां घर छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सीएचसी पहुंच गई. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिला के पिता की सूचना पर कैंपियरगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This