Gujarat Accident: अहमदाबाद में बेकाबू जगुआर ने भीड़ को रौंदा, पुलिसकर्मी सहित 9 की मौत

Gujarat Accident: गुजरात से बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां गुरुवार को तड़के अमहदाबाद में एक सड़क हादसे को देखने रुके लोगों को एक तेज रफ्तार बेकाबू जगुआर कार ने रौंद दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि, कई लोग घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया.

दुर्घटना की वजह से मौके पर लगी थी भीड़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर (एसजी) हाईवे पर बने इस्कॉन ब्रिज पर एक डंपर ने एसयूवी को टक्कर मार दी थी. दुर्घटना के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना की वजह से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी.

पुलिस कॉन्सटेबल की भी मौत
इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार जगुआर कार आ रही थी. बेकाबू कार ने वहां खड़े लोगों को रौंद दिया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की सूची में एक पुलिस कॉन्सटेबल और एक होमगार्ड जवान भी शामिल हैं. वहीं करीब 13 लोग घायल हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवा शामिल थे. पुलिस ने बताया कि यह हादसा सरखेज-गांधीनगर (एसजी) हाईवे पर बने इस्कॉन ब्रिज पर देर रात करीब 1:15 बजे हुई.

Latest News

फैक्ट्री बंद करने पर जमकर बवाल व हंगामा, सुरक्षाबलों से भिड़े श्रमिक, एक की मौत

Dhaka: उत्तरी बांग्लादेश में फैक्ट्री बंद होने और छंटनी के विरोध में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. श्रमिकों और...

More Articles Like This

Exit mobile version