गुड़गांव: शूटरों के निशाने पर थे बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया, मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गुड़गांव: STF और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया. फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या के बाद अब बदमाश राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रच रहे थे. इस हत्याकांड को अंजाम देने की पूरी प्लानिंग भी कर लगी गई थी, लेकिन एन वक्त पर STF और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद पांच शार्प शूटर्स को पुलिस ने दबोच लिया. घायल शूटरों को अस्पाल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस को मिली थी खुफिया सूचना

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, STF और क्राइम ब्रांच गुरुग्राम को सूचना मिली थी की राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या के बाद विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया अब बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हैं.

गुरुग्राम-पटौदी रोड के वजीरपुर इलाके में हुई मुठभेड़

इस सूचना पर हरकत में आई गुरुग्राम STF और गुरुग्राम पुलिस की आधा दर्जन क्राइम यूनिट्स के तमाम अधिकारियों ने गुरुग्राम-पटौदी रोड के वजीरपुर इलाके में ट्रैप लगाया. इसी बीच बिना नंबर की इनोवा आती दिखाई दी. संदेह होने पर जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, वैसे ही इनोवा में बैठे हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. इस जवाबी कार्रवाई नें पुलिस टीम ने भी फायरिंग शुरु की. चार बदमाशों के पैर में गोली लगी. पुलिस चार घायल बदमाशों सहित पांच को दबोच लिया.

गोली से घायल बदमाशों का अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस ने खुलासा किया कि गिरफ्तार सभी बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित सिरधानिया और दीपक नांदल के शार्प शूटर है, जिनकी पहचान झज्जर के रहने वाले विनोद पहलवान, सोनीपत के रहने वाले पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु के रूप में हुई. इनमें से चार को गोली लगी है. घायल बदमाशों को गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों की हालत खतरे से बाहर है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Latest News

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह: CM योगी बोले- अब पूरी शुचिता के साथ की जा रही है नियुक्ति

लखनऊः लखनऊ के लोकभवन सभागार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवचयनित...

More Articles Like This

Exit mobile version