Gurugram Accident: ट्रक से टकराई कार, तीन युवकों की मौत, चालक गंभीर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gurugram Accident: गुरुग्राम से सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कार की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिलासपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली की तरफ से जा रही वरना कार की जयपुर की तरफ से आ रहे हैं ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल चालक का चल रहा इलाज
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल दोनों घायलों को अस्पताल ले गई. यहां एक घायल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. कार चालक विक्रम गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों की पहचान बाबूलाल (35 वर्ष) निवासी बिहार, संदीप (34) निवासी मिलकपुर भिवाड़ी और सिकंदर (30 वर्ष) निवासी आलमपुर भिवाड़ी के रूप में हुई. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मामला दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश में जुटी है.

Latest News

T20 वर्ल्डकप से पहले ICC का बड़ा फैसला, तत्काल प्रभाव से USA क्रिकेट की सदस्यता रद्द

ICC Suspends USA Cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को यूएसए क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित...

More Articles Like This

Exit mobile version