Haridwar Stampede: मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haridwar Stampede: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ है. इस भगदड़ में छह लोगों की मौत की और कई लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि मौके पर राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है.

आयुक्त वीएस पांडे ने बकाया, भारी भीड़ के कारण हुआ हादसा

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई. मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं.

पैदल मार्ग पर भगदड़
मिली जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को अचानक एक बिजली का हाई वोल्टेज तार गिरने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में छह लोगों की मौत की खबर है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Stampede at Mansa Devi temple

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया

घटना के संबंध में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हादसे में घायल हुए कुल 35 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में लाया गया है, जिसमें छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग घायल हैं. जिनमें से गंभीर अवस्था वाले मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

Haridwar Mansa Devi pedestrian path Stampede 6 people died and many injured हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर मची भगदड़, 7 लोगों की मौत और कई घायल
घटना पर सीएम धामी ने जताया दुख

हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

Latest News

पाकिस्तान और तुर्की मिलकर बनाएंगे रॉकेट और गाइडेड मिसाइल, दोनों देशों के बीच हुआ बड़ा समझौता

Pakistan-Turkey Defence Agreement: पाकिस्तान और तुर्की के रिश्‍ते अब और भी मजबूत हो रहे है. दरअसल, दोनों देशों के...

More Articles Like This