पंचकूला: हरियाणा से ट्रेन दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां कालका रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह एक ट्रेन बे-पटरी हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस दुर्घटना की वजह से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्प्रेस ट्रेन रद कर दी गई.
ट्रेन के यार्ड में जाते समय पटरी से उतरे पहिए
बताया जा रहा है कि ट्रेन को वॉशिंग के लिए ले जाया जा रहा था. ट्रेन को जिस समय यार्ड में जा रही थी, अचानक ट्रेन के पहिए ट्रैक से उतरकर जमीन पर आ गए. यह घटना सुबह लगभग पौने 5 बजे हुई. जानकारी होने पर रेल अधिकारियों सहित जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को ट्रेन नंबर 14331 कालका रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. उसे आज सुबह वॉशिंग के लिए ले जाया जा रहा था. जब डिब्बों को ट्रेन चालक द्वारा पीछे किया जा रहा था, अचानक दो डिब्बे के पहिए पटरी से उतर गए.
ट्रेन रद होने से यात्रियों को हुई परेशानी
घटना ट्रैक के बीचों-बीच होने की वजह से सुबह 6:15 बजे चलने वाली कालका से दिल्ली जाने वाली शताब्दी ट्रेन नहीं चल पाई. सुबह 8 बजे तक शताब्दी कालका रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी थी, जिस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जीआरपी के अधिकारी विनोद कुमार के मुताबिक
जीआरपी के अधिकारी विनोद कुमार के मुताबिक, सुबह लगभग पौने 5 बजे यह दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. रेलवे के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. दुर्घटना के पीछे कोई तकनीकी कारण बताया जा रहा है. इस दुर्घटना की वजह से आज कालका से दिल्ली जाने वाली शताब्दी को रद्द कर दिया गया है.