जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर से मुठभेड़ की खबर आ रही है. आतंकवाद का सफाया करने के लिए भारतीय सुरक्षाबलों का ऑरपरेशन लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इलाके में जैश के 3-4 आतंकियों को घेर लिया है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को तड़के जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रु क्षेत्र में स्थित सिंहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच तीव्र मुठभेड़ शुरू हो गई. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में तीन से चार आतंकवादी घिरे हुए हैं. मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर एक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.
सूत्रों से मिली अनुसार, सुरक्षाबलों द्वारा घिरा हुआ ये आतंकी समूह वही है, जो हाल ही में इसी क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ से फरार हो गया था. अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरे हुए हैं.