Helicopter Crash: उत्तरकाशी में हादसा, हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 यात्रियों की मौत, एक घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Helicopter Crash: उत्तरकाशी जिले भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

हादसे में दो घायल, अन्य लापता

बताया जा रहा है कि सुबह करीब पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर, मेडिकल व अन्य आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे. टीन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी.

हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे, जिनमें छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक यात्री घायल हैं. उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सवार चार यात्री मुंबई और दो आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं.

मौसम को लेकर चेतावनी
मालूम हो कि उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. कुछ पैदल यात्रा पर निकले हैं, तो कई लोग हेली सेवा से पहुंच रहे हैं.

उत्तराखंड में आज मौसम को लेकर मौसम विभाग की ओर चेतावनी जारी की गई है. देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बताए गए हैं. कई इलाकों में बिजली गरजने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

Latest News

Pakistan के हमले की एक और कोशिश नाकाम, भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराए ड्रोन और 8 मिसाइलें

भारतीय एयर डिफेंस ने जम्मू में पाकिस्तान की हमले की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है. सूत्रों...

More Articles Like This