Hemant Soren: बढ़ीं हेमंत सोरेन की मुश्किलें, बजट सत्र में शामिल होने की अर्जी को कोर्ट ने किया खारिज

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hemant Soren: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. उन्हें गुरुवार को रांची की पीएमएलए कोर्ट से उस वक्त झटका लगा, जब अदालत ने बजट सत्र में शामिल होने की इजाजत की मांग वाली उनकी अर्जी को खारिज कर दिया.

मालूम हो कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष ने विशेष पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) कोर्ट में याचिका दायर कर बजट सत्र में हिस्सा लेने की इजाजत मांगी थी. सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 13 दिन की हिरासत खत्म होने के बाद 15 फरवरी को बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल भेज दिया गया था. कोर्ट ने इससे पहले सोरेन को 5 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत में भाग लेने की अनुमति दी थी.

Latest News

Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन से पहले चमकी सोने-चांदी की कीमत, जान लें रेट

Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने...

More Articles Like This

Exit mobile version