ऊना: हिमाचल प्रदेश से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां ऊना जिले में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. यह घटना थाना ऊना के तहत अप्पर बसाल के पास हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गई.
युवक को लगी तीन से चार गोली
जानकारी के अनुसार, ऊनाके अप्पर बसाल क्षेत्र में स्थित एक सैलून में एक युवक बाल की कटिंग करा रहा था. इसी दौरान बाइक दो बदमाश वहां पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. युवक को तीन से चार गोलियां लगी. वारदात के हेलमेट लगाए बदमाश मौके से फरार हो गए.
घायल युवक को लोग तत्काल लोग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ गग्गी (निवासी अप्पर अरनियाला) के रूप में हुई.
बताया गया है कि राकेश कुमार अपने एक दोस्त के साथ अप्पर बसाल स्थित एक सैलून में बाल कटवाने गया था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक, जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था, दुकान में घुसे और राकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ऊना के पुलिस अधीक्षक अमित यादव स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए घटना के संबंध में जानकारी ली. घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बदमाशों की तलाश में जुटी हैं.