Solan Explosion: हिमाचल प्रदेश धमाके की खबर सामने आई है. यह धमाका सोलन जिले के नालागढ़ में नए साल के पहले ही दिन हुआ है. नालागढ़ पुलिस थाने के पास स्थित एक गली में सुबह-सुबह जबरदस्त धमाके से पूरा इलाका दहल गया. धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी. तेज कंपन से कई इमारतों के शीशे टूट गए. पुलिस धमाके की जांच में जुटी हैं.
पुलिस ने घटनास्थल को किया सील
नालागढ़ पुलिस थाने के पास स्थित एक गली में गुरुवार सुबह तेज धमाका हुआ. घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है और दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर जांच शुरू कर दी है. एसपी बद्दी विनोद धीमान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शिमला से फॉरेंसिक टीम को भी सुबूत एकत्र करने के लिए बुलाया गया है.
तेज धमाके से सहम गए लोग
विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल के पास मौजूद इमारतों और आर्मी अस्पताल के शीशे चकनाचूर हो गए. स्थानीय लोगों और वहां मौजूद प्रवासी मजदूरों के मुताबिक, धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका होते ही पूरा इलाका दहल गया और एक पल के लिए कुछ भी दिखाई नहीं दिया. धमाके से आसपास के लोग सहम गए.
पुलिस कर रही मामले की गहन तफ्तीश
पुलिस हर पहलू से मामले की गहन तफ्तीश कर रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह धमाका किस चीज में हुआ और इसके इसके पीछे क्या कारण था. एसपी और पुलिस प्रशासन की ओर से फिलहाल घटना के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.