Himachal Accident: गुरुवार दोपहर हिमाचल के किरतपुर-मनाली फोरलेन पर सड़क हादसा हो गया. बिलासपुर के गरामोड़ा में स्कूटी और टेंपो की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर के बाद स्कूटी आग का गोला बन गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है.
किरतपुर-मनाली फोरलेन पर हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, आज दिन में करीब 12 बजे किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बिलासपुर के गरामोड़ा में टेंपो और स्कूटी में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद स्कूटी में आग लग गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मौके से गुजर रहे एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल और जिला परिषद के उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान ने हादसे की जानकारी ली. हादसे में मरने वालों की पहचान रफी मोहम्मद निवासी जकातखाना जिला बिलासपुर और सुनील कुमार जिला हमीरपुर के रूप हुई. दोनों रेल लाइन का निर्माण कर रही कंपनी के क्रेशर पर कार्यरत थे. इस संबंध में डीएसपी नयनादेवी जी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.