Himachal News: एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मुख्य सचिव कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से यह धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ. सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है. धमकी मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया. दोनों टीमें सचिवालय परिसर में गहन तलाशी अभियान चला रही हैं.
रविवार की छुट्टी होने की वजह से सचिवालय में कर्मचारी नहीं थे, फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल को परिसर में तैनात किया गया है. पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी जारी है. प्रशासन ने धमकी भरे ईमेल को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. जांच एजेंसियां धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं. मालूम हो कि इससे पहले भी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.