होशियारपुरः पंजाब से दुखद खबर सामने आई है. यहां होशियारपुर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. एक मकान की छत गिर गई. इस हादसे में जहां जहां परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के समय सो रहे थे परिवार के सदस्य
जानकारी के अनुसार, होशियारपुर में रिहायशी इलाके में स्थित मकान में परिवार के लोग सो रहे थे. गुरुवार की सुबह करीब 5.30 बजे अचानक मकान की छत की गिर गई. मलबे में छह लोग दब गए. घटना की जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए.
मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
कुछ ही देर में थाना टांडा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में शंकर (40 वर्ष), उसकी बेटी शिवानी (13 वर्ष) और छोटी बेटी पूजा (4 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंकर की अन्य दो बेटियां सुनीता (6 वर्ष) और प्रीति (8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल टांडा के रेखी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शंकर की पत्नी प्रियंका (35 वर्ष) को सिविल अस्पताल टांडा में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था शंकर
बताया जा रहा है कि मृतक शंकर बिहार का निवासी था और अपने परिवार के साथ प्रवासी मजदूर के रूप में टांडा के अहीयापुर क्षेत्र में विकास कुमार के मकान में किराए पर रह रहा था. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. दुर्घटना के समय सभी सदस्य कमरे में सो रहे थे.
पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से मोहल्लावासी शोक में डूब गए. घटना के लिए लोग ऊपर वाले की दुहाई दे रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद के लिए तत्काल राहत राशि जारी करने की मांग की है.