Houthi Rebels: लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों ने मेजिक सीज नाम के जहाज को डुबो दिया. यह जहाज यूनानी स्वामित्व वाला एक बल्क कैरियर था. यमन के हूती विद्रोहियों ने 6 जुलाई को यह हमला किया था. जहाज को समुद्र में डुबोने के लिए हूती विद्रोहियों ने ड्रेन, मिसाइल, रॉकेट और छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया था.
इसी बीच बुधवार को इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो ईरान ऑबसर्वर नामक एक्स हैंडल के जरिए शेयर किया गया है. 1 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हूती विद्रोहियों ने मिसाइल का इस्तेमाल कर बल्क कैरियर जहाज को समुद्र में डुबो दिया.
जहाज छोड़कर भागे 22 चालक दल
इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि इस जहाज ने इजरायल पर उनके द्वारा लगाए गए नाकाबंदी का उल्लंघन किया था. हूती विद्रोहियों के हमले की वजह से जहाज में मौजूद 22 चालक दल के सदस्यों को कैरियर छोड़कर भागना पड़ा. गनीमत रही कि सभी लोगों की जान बच गई.
बल्क करियर सोमवार रात स्वेज नहर की ओर उत्तर की ओर जा रहा था, तभी उस पर छोटी नावों और बम से लदे ड्रोनों से लगातार गोलीबारी हुई. सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी हमला किया था, लेकिन वो हूती विद्रोहियों का सामना करने में असफल रहे.
ईरान हूती विद्रोहियों का करता है समर्थन
मालूम हो कि अक्सर लाल सागर में चलने वाले व्यापारिक जहाजों पर हूती विद्रोही की नजर रहती है. हूती विद्रोही ईरान के इशारों पर काम करता है. ईरान द्वारा हूती विद्रोहियों को आर्थिक और सैन्य मदद दी जाती है. हूती विद्रोहियों के निशाने पर इजरायल और अमेरिका रहता है. लाल सागर में हूती विद्रोहियों के आतंक से वैश्विक सप्लाई चेन खासकर साउथ एशिया पर खराब असर पड़ता है.
⚡️BREAKING
Yemeni Forces released footage of raiding and blowing up the bulk carrier MAGIC SEAS for violating the blockade imposed on Israel pic.twitter.com/aBsTSugmpl
— Iran Observer (@IranObserver0) July 8, 2025