5 देशों की 8 दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में ‘राम भजन’ की मधुर धुनों के साथ भव्य स्वागत किया गया. रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS summit) में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी ने ब्राजील की राजकीय यात्रा शुरू की. ब्राजील यात्रा के समापन पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें यात्रा की झलकियां हैं.
पीएम मोदी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ब्रासीलिया में आयोजित कार्यक्रमों के मुख्य अंश, भारत-ब्राजील की मित्रता और भी मजबूत होती रहे!” राजकीय दौरे पर गए पीएम मोदी को ब्राजील ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया. यह पीएम मोदी को मिलने वाला 26वां अंतर्राष्ट्रीय सर्वोच्च सम्मान है. ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के विशेष निमंत्रण पर पीएम मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर गए हैं. जब पीएम मोदी ब्रासीलिया के अल्वोराडा पैलेस पहुंचे तो यहां ‘राम भजन’ की विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ उनका स्वागत हुआ.
Highlights from the programmes in Brasilia.
May India-Brazil friendship keep getting stronger and stronger! pic.twitter.com/NL1WAwAhW8
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2025