आरा: बिहार से सनसीखेज खबर सामने आई है. यहां रात के अंधेरे की कौन कहे, दिन के उजाले में ही बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक युवक को मौत की नींद सुला दिया. दिल को दहला देने वाली यह वारदात आरा के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुहीपुर अखाड़ा मोहल्ला में गुरुवार को हुई. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.
घर से पशु मेला जाने के लिए निकला था गोलू
बताया गया है कि गोलू गुरूवार की सुबह अपने घर से गाय खरीदने के लिए मां से करीब दो लाख रुपए लेकर गड़हनी पशु मेला जाने के लिए निकला था. इस बीच मोहल्ला के अखाड़ा के पास आकर क्रिकेट खेल रहे लड़कों को देखने लगा. इसी दौरान पांच से छह की संख्या में आए आरोपितों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर छह गोली उसके शरीर में उतार दी. वारदात के बाद फायरिंग करते हुए बदमाश भाग निकले.
पांच-छह की संख्या में थे हमलावर, युवक को लगी 6 गोलियां
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक की पहचान भलुहीरपुर निवासी गोलू कुमार (19 वर्ष) पुत्र वकील यादव के रूप में हुई. मृतक के शरीर में एक गोली बाएं साइड सिर, एक पीछे, एक गोली बाएं साइड कंधे पर, दाएं साइड कमर एवं पेट सहित कुल 6 जगहों पर गोली लगी है. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक पेशे से ऑटो चालक था. इस घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.
दहाड़े मारकर रोने लगे परिजन
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. शव पर नजर पड़ते ही दहाड़े मारकर रोने लगे. सदर एएसपी परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. बताया जा रहा हा कि करीब चार-पांच महीने पहले भी युवक के साथ मारपीट हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बदमाशों की तलाश में जुटी हैं.
भोजपुर एसपी राज ने बताया
घटना के संबंध में भोजपुर एसपी राज ने बताया कि हत्या में कुछ लड़कों का नाम सामने आया है. एक टीम बनाकर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. हत्या के पीछे पूर्व विवाद की बात सामने आ रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.