Double Murder In Hoshiarpur: पंजाब से खौफ फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां गढ़शंकर के गांव मोरांवाली में एनआईआर और महिला का कत्ल कर दिया गया. दोनों के शव खून से लथपथ मिले. मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
मृतकों के शरीर पर थे धारदार हथियार से वार के निशान
गुरुवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों से शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे. मृतकों की पहचान एनआरआई संतोख सिंह (65 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह और महिला की पहचान मोरांवाली की रहने वाली मंजीत कौर (50 वर्ष) पत्नी लखविंदर सिंह के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि संतोख लगभग तीन महीना पहले कनाडा से आया था.
बेटियों ने देखा मां और एनआरआई के शव को
मंजीत कौर पिछले काफी समय से घर की देखभाल कर रही थी. घटना का पता तब चला, जब आज सुबह घर का ताला बाहर से लगा होने के कारण मंजीत कौर की बेटियां दीवार फांदकर अंदर गईं. बेटियों ने देखा कि घर के अंदर संतोख सिंह और मंजीत कौर के शव पड़े हैं, जिन पर धारदार हथियारों के निशान थे.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी (डी) डॉ. मुकेश कुमार, डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह, एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं. उधर, घटना को लेकर लोग तरह-तरह का कयास लगा रहे हैं.