श्रीलंका: श्रीलंका से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां बुधवार को विपक्षी नेता लसंत विक्रमसेकरा की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई. देश में बढ़ती हिंसक घटनाओं की कड़ी में पहली बार किसी राजनेता की हत्या का मामला है.
हमलावर ने रिवाल्वर से चलाई कई राउंड गोली
बताया गया है कि 38 वर्षीय विक्रमसेकरा वेलिगामा शहर के काउंसिल चेयरमैन थे. वे अपने कार्यालय में मतदाताओं से मिल रहे थे. इसी दौरान एक हमलावर ने रिवॉल्वर से उन पर कई राउंड गोलियां चलाईं.
घटना के बाद फरार हुआ हमलावर, तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया और इस हमले में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ. जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन हत्या का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
बयान में पुलिस ने कहा…
एक बयान में पुलिस ने कहा, “हत्यारे को पकड़ने के लिए जांच जारी है.” इस घटना ने श्रीलंका की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है.
श्रीलंका में हिंसक अपराधों में आई तेजी
मालूम हो कि इस साल श्रीलंका में हिंसक अपराधों में तेजी आई है. इनमें से ज्यादातर ड्रग गिरोहों और संगठित अपराध से जुड़े हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 100 से अधिक गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है.