फ्रांस में तेजी से फैल रहा बर्ड फ्लू, इसके खतरे को देखते हुए देशभर में हाई अलर्ट! जानें क्यों जरूरी है सावधानी?

Must Read

France: फ्रांस में लगातार तेजी से बढ़ रहे बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. सरकार ने देशभर में अलर्ट लेवल हाई कर दिया है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक यूरोप के कई हिस्सों में प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. फ्रांस में अब तक दो पोल्ट्री फार्म और तीन छोटे घरों में पक्षियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अक्टूबर के बीच में एक फार्म में तीतरों में संक्रमण मिला था.

मुर्गियां, बत्तखें और जंगली पक्षी हो जाते हैं जल्दी इसके शिकार

बर्ड फ्लू को वैज्ञानिक भाषा में एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) कहते हैं. जो मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करता है. मुर्गियां, बत्तखें और जंगली पक्षी जल्दी इसके शिकार हो जाते हैं. यह वायरस पक्षियों के शरीर, पंखों या संक्रमित सतहों के जरिए फैलता है. पोल्ट्री फार्म में संक्रमण फैलने पर यह बहुत तेजी से फैल सकता है क्योंकि हजारों पक्षी एक साथ रहते हैं.

सामान्य फ्लू जैसे ही होते हैं इंसानों में संक्रमण के शुरुआती लक्षण

अधिकतर मामलों में बर्ड फ्लू इंसानों में तब फैलता है जब वे सीधे संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आते हैं, जैसे फार्म के कर्मचारी, पोल्ट्री विक्रेता या पशु चिकित्सक. सबसे खतरनाक स्ट्रेन H5N1 है. इंसानों में संक्रमण के शुरुआती लक्षण सामान्य फ्लू जैसे ही होते हैं. बुखार, खांसी, गले में दर्द. गंभीर मामलों में सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है. हालांकि इंसान से इंसान में फैलना बेहद दुर्लभ है. दुनियाभर की सरकारें बर्ड फ्लू पर नजर रखती हैं. संक्रमित क्षेत्र में फार्म की सफाई, पक्षियों का टीकाकरण या जरूरत पड़ने पर उन्हें खत्म किया जाता है.

क्यों जरूरी है सावधानी?

-खाद्य आपूर्ति पर असर: मुर्गी, अंडे और उससे बने उत्पादों की सप्लाई घट सकती है.

-सीमापार खतरा: प्रवासी पक्षियों के जरिए संक्रमण दूसरे देशों तक पहुंच सकता है.

-मानव स्वास्थ्य: खतरा अभी कम है, लेकिन वैज्ञानिक सतर्क हैं.

-अर्थव्यवस्था पर असर: पोल्ट्री फार्म्स को नुकसान और सफाई, क्वारंटीन जैसे कदम उठाने पड़ सकते हैं.

क्या रखनी चाहिए सावधानी?

-पोल्ट्री फार्म, पक्षी बाजार या मुर्गियों के संपर्क में आते समय हाथों को साबुन से धोएं.

-मास्क पहनें और बीमार या मृत पक्षियों से दूरी बनाए रखें.

-कच्चे अंडे या अधपका चिकन न खाएं, हमेशा अच्छी तरह पकाकर ही सेवन करें.

-घर में साफ-सफाई रखें और बच्चों को पक्षियों से दूर रखें.

-फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

इसे भी पढ़ें. Ind vs Aus: रोहित-विराट के खराब प्रदर्शन पर बोले कोच-पूरी तैयारी के बीच मौसम ने बिगाड़ा खेल!

 

Latest News

23 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This