IND-PAK Tension: पहलगाम आतंकी को लेकर भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान से गुजरात तक के 26 इलाकों में फिर ड्रोन से हमला किया. पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन से करीब 25 धमाके हुए. उधर, 9-10 मई की दरमियानी रात लगभग 1:30 बजे हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट उपमंडल के पिरथीपुर और अंब उपमंडल के तहत भरवाईं क्षेत्र के बेहड़भटेड़ गांव में गैर आबादी वाले क्षेत्र में धातु के संदिग्ध उपकरणनुमा टुकड़े मिले हैं. इन टुकड़ों को देखने से यह किसी मिसाइल या राकेट के लग रहे हैं.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए. प्रारंभिक निरीक्षण में यह टुकड़े निष्क्रिय प्रतीत हो रहे हैं तथा इससे किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. विशेषज्ञ टीम द्वारा गहन जांच की जा रही है. प्रशासन का सभी नागरिकों से अनुरोध है कि संयम और शांति बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत एवं प्रमाणिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें.
वहीं, पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित थाना डमटाल के अंतर्गत पड़ते पठानकोट एयर बेस के साथ लगते गांव माजरा में सुबह 5:00 बजे भारतीय सेना की ओर से एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह, पंजाब पुलिस तथा अर्ध सैनिक बल मौके पर पहुंचे. तत्काल सेना के अधिकारियों को बुलाया गया. सेना ने कार्रवाई करते हुए ड्रोन के अवशेषों को अपने साथ ले गई है.